श्रम कानून स्वयं जानिये तीसरा संशोधित संस्करण लेखक अजय गर्ग के द्वारा नाभि पब्लिकेशन प्रकाशित
पुस्तक के पिछले संस्करण के प्रकाशन के बाद से विभिन्न श्रम कानूनों में कई महत्वपूर्ण संशोधन किये गए है ! 29.03.2018 से उपदान के भुगतान के लिए सीमा को बढाकर 20 लाख रूपये किया गया ! 01.01.2020 से कमर्चारी भविष्य निधि अधिनियम जम्मू एवं कश्मीर में भी लागु होगा ! 01.06.2018 से भविष्य निधि योजना के तहत प्रसाशनिक खर्च को घटाकर कर्मचारियों के वेतन का 0.5% किया गया है ! भविष्य निधि खाते से एक महीने या अधिक के लिए बेरोजगार होने पर जमा राशि के 75% तक अतिप्रदेय अग्रिम लिया जा सकेगा !
Send Email or
Whatsapp Chat